SI, PI, SHO, SO, TI, CI इन पदों में क्या अंतर होता है ? | Difference between SI, PI, SHO, SO, TI and CI

पुलिस विभाग में कुछ पद ऐसे होते हैं जिनके नाम एक जैसे लगते हैं जैसे कि एसआई, पीआई, एसएचओ, एसओ, टीआई ये सभी पद सुनने में एक जैसे ही लगते हैं और इन पदों की रैंक भी समान होती हैं लेकिन इन्हें लेकर बहुत से कैंडिडेट्स में कन्फ्यूजन रहती है तो अगर आप इन में कन्फ्यूज रहते हैं तो आइए आज के इस आर्टिकल में हम इन पदों के बारे में जान लेते है.

SI, PI, SHO, SO, TI और CI में क्या अंतर होता है?

पुलिस विभाग के एसआई का पूरा नाम सब इन्स्पेक्टर होता है इनकी कंधों पर दो स्टार होते हैं और यह पुलिस इन्सपेक्टर से छोटा पद होता है फिर इसके बाद पुलिस इन्स्पेक्टर आते हैं जिनके कंधे पर तीन स्टार होते हैं और ये पुलिस सब इंस्पेक्टर से प्रमोशन होने पर बनते हैं और पुलिस चौकी के इंचार्ज होते हैं और एसएचओ का पूरा नाम स्टेशन हाउस ऑफिसर होता है किसी पुलिस स्टेशन को जो ऑपरेट कर रहा है जो भी वहाँ का इंचार्ज है उन्हें एसएचओ कहा जाता है एसएचओ पुलिस इन्स्पेक्टर को भी बनाया जा सकता है.

पुलिस सब इन्स्पेक्टर को भी और अगर छोटा थाना है तो वहाँ पर एएसआई यानी असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को भी एसएचओ बनाया जा सकता है और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पुलिस पोर्टेबल से प्रमोशन होने के बाद बनते हैं और एसओ का पूरा नाम होता है स्टेशन ऑफिसर पुलिस इंस्पेक्टर को ही एसओ कहा जाता है जो कि किसी पुलिस थाने के इंचार्ज होते हैं इसके बाद आते हैं टीआई यानी की टाउन इंस्पेक्टर और ये भी पुलिस ने इंस्पेक्टर की रैंक के अधिकारी होते हैं जिनके कंधे पर तीन स्टार होते हैं जैसे अगर कोई छोटा शहर है जिसके अंदर तीन से चार पुलिस चौकी आती है लेकिन उन सभी पुलिस चौकियों में सिर्फ एक ही पुलिस इंसपेक्टर है.

Difference between SI, PI, SHO, SO, TI and CI
Difference between SI, PI, SHO, SO, TI and CI

इस स्थिति में उस पुलिस इंस्पेक्टर को ही उस टाउन का टाउन इंस्पेक्टर कहा जाएगा सीआई का पूरा नाम होता है सर्किल ऑफिसर माना किसी तहसील में तीन से चार पुलिस थाने हैं और सभी में एक एक पुलिस इन्स्पेक्टर की है तो उन सभी में जो भी सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर होगा जिसकी सर्विस को ज्यादा समय हो गया होगा उन्हें ही हम सीआई बोलते हैं तो सब इन्स्पेक्टर को छोड़कर बाकी ये सभी पद पुलिस इन्स्पेक्टर की इस रैंकिंग के ही अधिकारी होते हैं इनके कंधे पर तीन स्टार ही दिखाई देंगे आपको लेकिन सिर्फ फर्क इतना होता है कि अलग अलग पद के हिसाब से इनकी पावर बढ़ जाती है तो हम आशा करते हैं कि आप इन सभी पदों के बीच के अंदर पहचान गए होंगे.

आज आपने क्या सीखा?

तो आज के इस आर्टिकल में हमने आपको कुछ पदों में अंतर से संबंधित पूरी जानकारी दी है उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ गयी होगी इसके अलावा अगर आपका कोई और सवाल है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं.