UPSC Geo Scientist Recruitment: यूपीएससी जियो साइंटिस्ट रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन जारी, 20 सितंबर से आवेदन हुए शुरू

UPSC Geo Scientist Recruitment यूपीएससी जियो साइंटिस्ट रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन जारी, 20 सितंबर से आवेदन हुए शुरू: यूनियन पब्लिक सर्विस मीशन (UPSC) द्वारा संयुक्त भू-वैज्ञानिक परीक्षा 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जो कैंडिडेट इस भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक हैं वे यूपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करके अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं लेकिन इस भर्ती में आवेदन करने से पहले आप इसकी सभी डिटेल्स नीचे एक बार जरूर पढ़ लें.

UPSC Geo Scientist Recruitment में आवेदन करने के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 सितंबर 2023 से शुरू हो चुकी है और इसमें 10 अक्टूबर 2023 शाम 6:00 बजे तक आवेदन किए जाएंगे तो जो कैंडिडेट इस भर्ती के लिए एलिजिबल है वे नीचे दी गई आवेदन प्रक्रिया पर को पढ़कर डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अपना आवेदन फॉर्म आसानी से भर सकते हैं.

UPSC Geo Scientist Recruitment Overview

Recruitment OrganizationUnion Public Service Commission (UPSC)
Post NameGeo Scientist
Total Vacancy 56 vacancy
Start Online Form 20/09/2023
Last Date for Online Apply 10/10/2023
Last Date for Pay Examination Fees10/10/2023
Correction Date 11-17 October 2023
Pre Exam Date18/02/2024
Mains Exam Date 22/06/2024
Admit Card AvailableBefore Exam
Age Limit21 to 32 Years
Official WebsiteClick Here

UPSC Geo Scientist Recruitment Latest Update

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा भू-वैज्ञानिक पद के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है और इसमें टोटल 56 पदों पर भर्तियां निकाली गई है जो कैंडिडेट इस भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक हैं वे नीचे दी गई एजुकेशन क्वालिफिकेशन को चेक कर के अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.

UPSC Geo Scientist Recruitment
UPSC Geo Scientist Recruitment

UPSC Geo Scientist Recruitment में आवेदन करने के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 सितंबर 2023 से 10 अक्टूबर 2023 शाम 6:00 बजे तक चलेगी इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की आयु 21 साल से 32 साल के बीच में होनी चाहिए फॉर्म में कोई गलती हो जाने पर करेक्शन करवाने की डेट 11 से 17 अक्टूबर 2023 तक है तो जो कैंडिडेट इस भर्ती के लिए योग्य है और इसमें अपना आवेदन करना चाहते हैं वे नीचे दी गई डीटेल्स को चेक करके अपने आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.

UPSC Geo Scientist Recruitment Age

अगर आप UPSC Geo Scientist Recruitment में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की आयु 21 साल से 32 साल के बीच में होनी चाहिए.

Minimum Age:- 21 Years

 Maximum Age:- 32 Years.

UPSC Geo Scientist Recruitment Application Fees

UPSC Geo Scientist Recruitment में आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी कैंडिडेट को 200 रूपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी इसके अलावा किसी दूसरे कैटेगरी में कैंडिडेट्स और फीमेल कैटेगरी को कैंडिडेट्स को कोई फीस नहीं देनी होगी.

General / OBC:- 200/-

SC / ST / PH:- 0/-

All Female Candidates:- 0/-

Payment Mode:- Online.

UPSC Geo Scientist Recruitment Vacancy Details

अगर आप UPSC Geo Scientist Recruitment में आवेदन करने के लिए इच्छुक है तो आपको इसकी वैकेंसी डिटेल्स के बारे में पता होना ज़रूरी है.

CatPost NameTotal Vacancy
Geologist Group A 34
IGeophysicist Group A 01
IChemist Group A 13
IIScientist B (Hydrogeology, Chemical, Geophysics)08

UPSC Geo Scientist Recruitment Educational Qualification

UPSC Geo Scientist Recruitment में आवेदन करने से पहले आप इसकी एजुकेशन क्वालिफिकेशन को जरूर चेक कर ले जो कुछ इस प्रकार है-

Geologist Group A:-

  • Passed / Appearing Master Degree Geological Science or Geology or Applied Geology or Geo-Exploration or Mineral Exploration or Engineering Geology or Marine Geology or Earth Science or Any Other Equivalent Degree.

Geophysicist Group A:-

  • Passed / Appearing Master Degree in Science in Following Stream Physics / Applied Physics / Geophysics / Marine Geophysics or Any Other Equivalent Degree.

Chemist Group A:-

  • Master Degree in Science M.Sc Chemistry / Applied Chemistry / Analytical Chemistry Passed / Appearing in Any Recognized University in India.

Scientist B (Hydrogeology, Chemical, Geophysics):-

  • Passed / Appearing (Final Year) Master degree  in  Geology  or  Applied  Geology  or  Marine  Geology or Any Equivalent Degree in Any Recognized University in India.

How to Apply UPSC Geo Scientist Recruitment

अगर आप UPSC Geo Scientist Recruitment में आवेदन करने के लिए इच्छुक हैं तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.

  • सबसे पहले आपको यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
  • वहाँ पर आपको Combined Geo Scientist Examination 2024 का एक ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है.
  • अब आपके सामने भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन ओपन हो जाएगा नोटिफिकेशन को पढ़ने के बाद आपको अप्लाई ऑनलाइन के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • वहाँ पर सबसे पहले आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना है उसके बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिल जाएगा.
  • अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर फिर से लॉग इन करना है उसके बाद आपके सामने एक और आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा.
  • फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां आपको सही सही भरनी है और जो भी डाक्यूमेंट्स मांगे गए हैं वो आपको स्कैन करके अपलोड करने हैं.
  • फॉर्म भरने के बाद अगर आप फीस सबमिट करने वाले कटेगरी से है तो आपको फीस सबमिट करना होगा उसके बाद लास्ट में आपको सारी डीटेल्स चेक करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है.
  • इस तरह से आप UPSC Geo Scientist Recruitment में अपना आवेदन कर सकते हैं.

UPSC Geo Scientist Recruitment Important Links

Start Online Form20/09/2023
Last Date for Online Apply 10/10/2023
Pre Exam Date18/02/2024
Mains Exam Date22/06/2024
Apply OnlineClick Here
Download NotificationGeo Scientist Exam Notification
Official Website  UPSC Official Website
Check All Latest Vacancy  Click Here

FAQ-

UPSC Geo Scientist Recruitment में आवेदन प्रक्रिया कब से शुरू होगी?

यूपीएससी भू-वैज्ञानिक भर्ती में आवेदन प्रक्रिया 20 सितंबर 2023 से शुरू हो चुकी है और इसमें 10 अक्टूबर 2023 तक आवेदन फॉर्म भरे जाएंगे.

UPSC Geo Scientist Recruitment में आवेदन कैसे करें?

यूपीएससी भू-वैज्ञानिक भर्ती 2023 में आवेदन करने के लिए आवेदन प्रक्रिया ऊपर बतायी गयी है जिसे चेक करके आप अपना आवेदन फॉर्म आसानी से भर सकते हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *