BPSC School Teacher TRE II Recruitment 2023: बीपीएससी स्कूल टीचर टियर II रिक्रूटमेंट 2023 नोटिफिकेशन जारी, 10 नवंबर से आवेदन होंगे शुरू

BPSC School Teacher TRE II Recruitment 2023 बीपीएससी स्कूल टीचर टियर II रिक्रूटमेंट 2023 नोटिफिकेशन जारी, 10 नवंबर से आवेदन होंगे शुरू: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) द्वारा स्कूल टीचर भर्ती टियर सेकंड के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है इसमें टोटल 69,706 पदों पर भर्तियां निकाली गई है इसमें स्कूल टीचर भर्ती के लिए कक्षा 6 से कक्षा 12 अब तक की भर्ती के लिए भर्तियां निकाली गई है जो कैंडिडेट इस भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक हैं वे बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.

BPSC School Teacher TRE II Recruitment 2023 में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 5 नवंबर 2023 से 14 नवंबर 2023 तक चलेगी उसके बाद इसमें आवेदन प्रक्रिया 10 नवंबर 2023 आवेदन शुरू होगी और इसमें 25 नवंबर 2023 तक आवेदन किए जाएंगे इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की आयु कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा से 40 साल होनी चाहिए बाकी आप अपनी उम्र के हिसाब से भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं लेकिन आवेदन करने से पहले आप नीचे दी गई डिटेल्स को पूरा जरूर पढ़ ले.

BPSC School Teacher TRE II Recruitment 2023 Overview

Recruitment OrganizationBihar Public Services Commission (BPSC) 
Post NameSchool Teacher (Middle, TGT, PGT)
Total Vacancy69,706 posts
Registration Start05/11/2023
Last Date for Registration14/11/2023
Last Date for Pay Exam Fee14/11/2023
Start Online Form10/11/2023
Last Date for Form Filling 25/11/2023
Exam Date As per Schedule
Admit Card AvailableBefore Exam
Official Website  Click Here

BPSC School Teacher TRE II Recruitment 2023 Latest Update

बीपीएससी स्कूल टीचर सेकंड की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है इसमें कक्षा 6 से कक्षा 12 तक कि टीचर के पद पर भर्तियां निकाली गई है इसमें टोटल 69,706 पद है जिसमें से मिडिल स्कूल टीचर के लिए 31,982 पद, टीजीटी टीचर के लिए 18,877 पद और टीजीटी स्पेशल के लिए 270 पद तथा पीजीटी टीचर के लिए 18,577 पदों पर भर्तियां निकाली गई है तो जो कैंडिडेट इस भर्ती के लिए एलिजिबल है और इसमें अपना आवेदन करना चाहते हैं वे बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन फार्म ऑनलाइन माध्यम से आवेदन भर सकते हैं.

BPSC School Teacher TRE II Recruitment 2023
BPSC School Teacher TRE II Recruitment 2023

BPSC School Teacher TRE II Recruitment 2023 में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 5 नवंबर 2023 से 14 नवंबर 2023 तक चलेगी उसके बाद इसमे आवेदन प्रक्रिया 10 नवंबर 2023 में शुरू हो जाएगी और 25 नवंबर 2023 तक इसमें आवेदन फॉर्म भरे जाएंगे तो अगर आप इस भर्ती के लिए योग्य है और इसमें अपना आवेदन करना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई डिटेल्स को पढ़ सकते हैं इसके अलावा इसमें आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक और पूरी प्रक्रिया भी आपको नीचे बताई गई है जिसे आप चेक कर सकते हैं.

BPSC School Teacher TRE II Recruitment 2023 Age

BPSC School Teacher TRE II Recruitment 2023 में आवेदन करने के लिये कैंडिडेट की आयु प्राइमरी टीचर के लिए कम से कम 18 साल और टीजीटी पीजीटी टीचर के लिए 21 साल होनी चाहिए इसके अलावा अधिकतम आयु मेल कैंडिडेट्स के लिए 47 साल और फीमेल कैंडिडेट्स के लिए 40 साल होनी चाहिए.

Minimum Age:- 18 Years for Primary Teacher

Minimum Age for TGT/PGT Teacher:- 21 Years

Maximum Age for Male:- 37 Years

Maximum Age for Female:- 40 Years.

BPSC School Teacher TRE II Recruitment 2023 Application Fees

अगर आप BPSC School Teacher TRE II Recruitment 2023 में अपना आवेदन फॉर्म भरना चाहते हैं तो इसके लिए जनरल, ओबीसी और दूसरे स्टेटस वालों को 750 रुपये और एससी, एसटी, पीएच कैंडिडेट्स को 200 रुपए, फीमेल कैंडिडेट्स (Bihar Dom.) को 200 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी पड़ेगी ये फीस आप ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से जमा कर सकते हैं.

General/OBC/Other State:- 750/-

SC/ST/PH:- 200/-

Female Candidates (Bihar Dom.):- 200/-

Payment Mode:- Online and Offline.

BPSC School Teacher TRE II Recruitment 2023 Vacancy Details & Educational Qualification

BPSC School Teacher TRE II Recruitment 2023 में आवेदन करने के लिए आपको इसकी एजुकेशन क्वालिफिकेशन और वैकेंसी डिटेल्स के बारे में पूरी जानकारी होनी जरूरी है जो कुछ इस प्रकार है-

Post NameTotal PostBihar School Teacher Eligibility
Middle School Teacher Class 6-831982Bachelor Degree with 2 Year Diploma in Elementry Education OR Bachelor / Master Degree with 50% Marks with B.Ed OR Bachelor Degree with 45% Marks and B.Ed (NCTE Norms) OR Bachelor Degree with 50% Marks and BA BED and B.Sc Ed  OR Bachelor Degree with 50% Marks and B.Ed Special OR Master Degree with 55% Marks and 3 Year B.Ed – M.Ed Course.More Eligibility Read the Notification.
TGT Teacher Class 9-1018877Bachelor / Master Degree in Related Subject with Minimum 50% Marks and B.Ed Degree ORBachelor / Master Degree in Related Subject with Minimum 45% Marks (As per 2002 Norms)  and B.Ed Degree OR4 Year Degree in BAEd / BScEdSTET Paper I Exam PassedMore Eligibility Read the Notification.
TGT Teacher Class 9-10 (Special)270Bachelor / Master Degree in Related Subject with Minimum 50% Marks and B.Ed Degree ORBachelor / Master Degree in Related Subject with Minimum 45% Marks (As per 2002 Norms)  and B.Ed Degree OR4 Year Degree in BAEd / BScEdSTET Paper I Exam Passed (Subject Wise)More Subject Wise Eligibility Read the Notification.
PGT Teacher Class 11-1218577Master Degree in Related Subject with Minimum 50% Marks and B.Ed Degree ORMaster Degree in Related Subject with Minimum 45% Marks (As per 2002 Norms)  and B.Ed Degree ORMaster Degree in Related Subject with 4 Year Degree in BAEd / BScEd ORMaster Degree with 55% Marks and B.Ed – Med 3 Year Degree.STET Paper II Exam PassedMore Eligibility Read the Notification.

How to Apply BPSC School Teacher TRE II Recruitment 2023

अगर आप BPSC School Teacher TRE II Recruitment 2023 में अपना आवेदन करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को चेक कर सकते हैं.

  • सबसे पहले आपको बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
  • वहाँ पर आपको Apply Online for School Teacher TRE II Bharti का एक ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है.
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा बट वहाँ पर आपको भर्ती संबंधित नोटिफिकेशन मिल जायेगा आपको उसे अच्छे से पढ़ लेना उसके बाद अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है.
  • अब आपके सामने एक पेज खुलेगा वहाँ पर आपका सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना है उसके बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा.
  • उसके बाद आपको लॉगिन पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड डालना है और कच्चा कोड डालकर लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • अब आपके सामने एक फॉर्म ओपेन हो जाएगा फॉर्म में मांगी गई सभी डिटेल्स आपको सही सही भरनी है.
  • और मांगे गए डॉक्युमेंट्स अटैच कर देने है उसके बाद एप्लिकेशन फीस सबमिट करना है.
  • फॉर्म कोर्इ चेक करके सबमिट कर देना है इस तरह से आप BPSC School Teacher TRE II Recruitment 2023 में अपना आवेदन कर सकते हैं.

BPSC School Teacher TRE II Recruitment 2023 Important Links

Registration Start Date05/11/2023
Last Date for Registration 14/11/2023
Start Online Form10/11/2023
Last Date for Online Apply25/11/2023
Apply OnlineClick Here
Download Notification Click Here
Download School Wise Vacancy DetailsClass 6-8 | Class 9-10 | Class 9-10 (Special Teacher) | Class 11-12
Official WebsiteBPSC Official Website
Check All Latest VacancyClick Here

FAQ-

BPSC School Teacher TRE II Recruitment 2023 में रजिस्ट्रेशन कब से शुरू होंगे?

बीपीएससी स्कूल टीचर टियर II रिक्रूटमेंट 2023 में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 5 नवंबर 2023 से शुरू हो चुकी है.

BPSC School Teacher TRE II Recruitment 2023 में रजिस्ट्रेशन कब तक किए जाएंगे?

बीपीएससी स्कूल टीचर टियर II रिक्रूटमेंट 2023 में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 14 नवंबर 2023 तक चलेगी.

BPSC School Teacher TRE II Recruitment 2023 में आवेदन कब से होंगे?

बीपीएससी स्कूल टीचर टियर II रिक्रूटमेंट 2023 में आवेदन प्रक्रिया 10 नवंबर 2023 में शुरू होगी और इसमें 25 नवंबर 2023 तक आवेदन फार्म भरे जाएंगे.

BPSC School Teacher TRE II Recruitment 2023 में आवेदन कैसे करें?

बीपीएससी स्कूल टीचर टियर II रिक्रूटमेंट 2023 में आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया आपको ऊपर बताई गई है.