BPSC School Teacher Recruitment 2023: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन स्कूल टीचर रिक्रूटमेंट 2023 के लिए निकली भर्तियां, 15 जून से आवेदन शुरू

BPSC School Teacher Recruitment 2023 बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन स्कूल टीचर रिक्रूटमेंट 2023 के लिए निकली भर्तियां 15 जून से आवेदन शुरू: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा स्कूल टीचर भर्ती 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है इसमें टोटल 1,70,461 पदों पर भर्तियां निकाली गई है जो कैंडिडेट इसके लिए योग्य और इच्छुक हैं वे BPSC School Teacher Recruitment 2023 की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं इसमें प्राइमरी टीचर भर्ती के लिए टोटल 79,943 पदों पर वैकेंसी निकाली गयी है और टीजीटी टीचर के लिए 32,916 पदों पर भर्तियां निकाली गई है इसके अलावा पीजीटी टीचर के लिए 57,602 पदों पर भर्तियां निकाली गई है कैंडिडेट अपनी योग्यता के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन कर सकता है.

BPSC School Teacher Recruitment 2023 में आवेदन करने के लिए आपको इसकी आवेदन प्रक्रिया, आयु सीमा, योग्यता, ऐप्लिकेशन फीस के बारे में पूरी जानकारी होनी जरूरी है इसलिए इस आर्टिकल में हमने आपको नीचे इसके बारे में पूरी जानकारी दी है जिसे पढ़कर आप इस बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं और आसानी से अपना आवेदन भी कर सकते हैं.

BPSC School Teacher Recruitment 2023
BPSC School Teacher Recruitment 2023

BPSC School Teacher Recruitment 2023 Overview

ऑर्गेनाइजेशन का नाम बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन
पद का नामPrimary Teacher, TGT, Teacher, PGT Teacher
पदों की संख्या1,70,461 पद
आवेदनऑनलाइन
आवेदन शुरुआत तिथि15 जून 2023
आवेदन अंतिम तिथि12 जुलाई 2023
ऑफिसियल वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/

BPSC School Teacher Recruitment 2023 Notification

BPSC School Teacher Recruitment 2023 के द्वारा कुल 1,70,461 पदों पर स्कूल टीचर की भर्तियाँ निकाली गई है जिसमें से प्राइमरी स्कूल के टीचर के लिए 79943 पदों पर, माध्यमिक मिडिल स्कूल TGT के लिए 32916 पदों पर और उच्च माध्यमिक स्कूल PGT टीचर के लिए 57602 पदों पर भर्तियां निकली गई है जो स्टूडेंट्स BPSC School Teacher Recruitment 2023 के लिए योग्य हैं वे बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा स्कूल टीचर भर्ती 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं इसमें 15 जून 2023 से आवेदन शुरू हो गये है और इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जुलाई 2023 तक रखी गयी है इसमें आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया और डायरेक्ट लिंक आपको नीचे दी गई है.

BPSC School Teacher Recruitment 2023 Age

अगर आप BPSC School Teacher Recruitment 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इसकी ऐज लिमिट के बारे में भी जानकारी होनी जरूरी है इसमें प्राइमरी टीचर्स की भर्ती के लिए कैंडिडेट की आयु 18 साल से 37 साल के बीच होनी चाहिए इसके अलावा इसके अलावा टीजीटी और पीजीटी टीचर के लिये कैंडिडेट 21 साल से 37 साल के बीच में होनी चाहिए महिलाओं की आयु अधिकतम 40 साल होनी चाहिए कैटेगरी के हिसाब से कुछ कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आयु सीमा में छूट भी मिलेगी.

  • Minimum age:- 18 Years for Primary Teacher
  • Minimum Age:- 21 Years for TGT and PGT Teacher
  • Maximum Age:- 37 Years for Male & 40 Years for Female Candidates

BPSC School Teacher Recruitment 2023 Application Fees

BPSC School Teacher Recruitment 2023 में आवेदन करने के लिए कुछ एप्लीकेशन फीस भी रखी गई है जो कुछ इस प्रकार है-

  • General/OBC/Other State:- 750/-
  • SC/ST/PH:- 200/-
  • Female (Bihar Dom.):- 200/-
  • Payment Mode:- Online/Offline

BPSC School Teacher Recruitment 2023 Vacancy Details

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा स्कूल टीचर भर्ती 2023 के लिए टोटल 1,70,000 पदों पर भर्तियां निकाली गई है जिसमें प्राइमरी स्कूल टीचर के लिए 79,943 पदों पर और माध्यमिक मिडल स्कूल टीजीटी टीचर के लिए 32,916 पदों पर इसके अलावा उच्च माध्यमिक स्कूल पीजीटी टीचर के लिए 57,602 पदों पर भर्तियां निकाली गई है जो कैंडिडेट टीचर वैकेंसी का इंतजार कर रहे थे उनके लिए ये अच्छा मौका है वे BPSC School Teacher Recruitment 2023 की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे इसकी भर्ती डिटेल्स के बारे में आपको नीचे जानकारी दी गई है

पद का नाम   टोटल वैकेंसी
Primary Teacher Class 1-579943
TGT Teacher Class 9-1032916
PGT Teacher Class 11-1257602
Total Vacancy 170461

BPSC School Teacher Recruitment 2023 Educational Qualification

अगर आप BPSC School Teacher Recruitment 2023 के लिए इच्छुक हैं और इसमें अपना आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इसके एजुकेशन क्वालिफिकेशन के बारे में जानकारी होनी जरूरी है जिससे आप अपने हिसाब से पद को चुन सके जिसकी जानकारी आपको नीचे दी गई है-

Primary Teacher Class 1-5 (79943)

  • Bachelor Degree with 50% Mark and B.Ed Degree

OR

  • Bachelor Degree in any Stream with Diploma in Elementary Education. 

OR

  • 10+2 Inter with 50% Marks with 2 Year Diploma in Elementary Education / Special Diploma .

OR

  • 10+2 Inter with 45% Marks  (As per 2002 Norms)  with 2 Year Diploma in Elementary Education. 

OR

  • 10+2 Inter with 50% Marks with 4 Year BLEd Degree. 

OR

  • Master Degree with 55% Marks and B.Ed – Med 3 Year Degree.
  • CTET Paper I OR BTET Paper I Exam Qualified.

TGT Teacher Class 9-10 (32916) and PGT Teacher Class 11-12 (57602) के लिए

  • Master Degree in Related Subject with Minimum 50% Marks and B.Ed Degree.

OR

  • Master Degree in Related Subject with Minimum 45% Marks and B.Ed Degree. 

OR

  • Master Degree in Related Subject with 4 Year Degree in BAEd / BScEd.

OR

  • Master Degree with 55% Marks and B.Ed – M.Ed 3 Year Degree.
  • STET Paper II Exam Passed.

How to Apply BPSC School Teacher Recruitment 2023

जो कैंडिडेट BPSC School Teacher Recruitment 2023 में आवेदन करने के लिये योग्य एवं इच्छुक हैं वे बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं इसके अलावा इसमें आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया और डायरेक्ट लिंक आपको नीचे उपलब्ध करवा दी गई है जिसे फॉलो करके आप आसानी से अपना आवेदन कर सकेंगे.

  • सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर जाना है.
  • उसके बाद लेटेस्ट जॉब के सेक्शन में BPSC School Teacher Recruitment 2023 के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद वहाँ दी गई सभी जानकारियां आपको सही से पढ़ लेना है उसके बाद अप्लाई ऑनलाइन के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां आपको सही से फ़िल करना है डॉक्यूमेंट की कोई भी जानकारी गलत नहीं भरनी चाहिए.
  • सभी जानकारियां फाइल करने के बाद आपको मांगे गए डॉक्युमेंट्स फोटो और सिग्नेचर अपलोड कर देना है.
  • लास्ट में सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है इस तरह से आप अपना आवेदन कर सकते हैं आपको इसका एक प्रिंटआउट भी निकाल लेना है.

BPSC School Teacher Recruitment 2023 Important Links

Start Online Apply Date15 June 2023
Last Date for Online Apply 12 July 2023
Official Website https://www.bpsc.bih.nic.in/
Check All Latest Vacancyhttps://sarkarinaukariofficial.com/

FAQ-

BPSC School Teacher Bharti 2023 में आवेदन करने की शुरुआत तिथि क्या है?

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन स्कूल टीचर भर्ती 2023 में आवेदन करने के लिए 15 जून 2023 से आवेदन शुरू हो गये है और इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जुलाई 23 तक है.

BPSC School Teacher Bharti 2023 में आवेदन कैसे करें?

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन स्कूल टीचर भर्ती 2023 में आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया और डायरेक्ट लिंक आपको ऊपर उपलब्ध करवा दी गई है.